गुमला, जून 18 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई थाना क्षेत्र के महुआडीपा स्थित सरैय टोली मोड़ के पास एनएच-43 पर सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में 24 वर्षीय मंगरु उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जुरा नगड़ी गांव का निवासी था। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार मंगरु उरांव अपनी पत्नी के साथ अपाची मोटरसाइकिल (नंबर जेएच-07जेएच-1853) पर सवार होकर महुआडीपा बाजार में सब्जी खरीदने आया था। बाजार के समीप उसने पत्नी को उतार दिया और अकेले घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही यात्री बस (नंबर जेएच-07ई-6411, फरहान बस) ने सरैय टोली मोड़ के पास उसे सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के ...