गुमला, अप्रैल 4 -- सिसई। सिसई थाना क्षेत्र के पंडरिया पहाड़ टोली के समीप हुए सड़क दुघर्टना में सोगड़ा गांव निवासी अशोक नगेशिया (45) व गांव के ही सुजीत कुल्लू (20)गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सिसई पुलिस ने दो घायलों को अपने वाहन में बैठाकर रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अशोक नगेशिया को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार अशोक नगेशिया अपने गांव से पैदल सिसई आ रहा था। इसी दौरान पंडरिया पहाड़ टोली ढलान के समीप पीछे से आ रहे गांव के ही मोटरसाइकिल सवार सुजीत कुल्लू ने पीछे से आकर ठोकर मार दी जिसे अशोक नगेशिया रोड से नीचे खेत में गिर गया वहीं मोटरसाइकिल सवार रोड़ पर ही गिर गया जिसे दोनों को गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...