गुमला, सितम्बर 21 -- सिसई, प्रतिनिधि। शनिवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शनिवार प्रखंड क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने आगामी संक्षिप्त मतदाता गहन पुनरीक्षण की गतिविधियों की जानकारी दी और प्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह किया। बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार किसी भी मतदान केंद्र में 1200 से अधिक मतदाता नहीं होने चाहिए। यदि कोई केंद्र इस संख्या से अधिक है,तो उसे चिन्हित कर विखंडन कर नजदीकी मतदान केंद्रों में समायोजित किया जाएगा। इसके लिए जांच कर निर्वाचक प्रबंधन पदाधिकारी सह बसिया एसडीओ को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के निर्देशों से अवगत कराया गया ...