गुमला, मई 26 -- सिसई, प्रतिनिधि । बाबा कपिलनाथ देव की पावन धरती और विश्व धरोहर नवरत्नगढ़ में स्थित श्रीराम जानकी राधाकृष्ण मंदिर का चौथा वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मंदिर समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु महिला-पुरुष और कन्याओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ भाग लिया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर मसनिया नदी पहुंची। जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जल भरकर श्रद्धालु पुनः मंदिर परिसर स्थित यज्ञ मंडप पहुंचे।शोभायात्रा में हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक ऋषिनाथ शाहदेव,परावर्तन प्रमुख संजय वर्मा, प्रखंड संयोजक मुकेश ताम्रकार सहित बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आयोजन समिति के अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 25 से 31 मई तक श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में काशी से पधारे स्वाम...