गुमला, अक्टूबर 4 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड क्षेत्र में विजयादशमी के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ। शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में श्रद्धालुओं ने दुर्गोत्सव का आनंद लिया। शारदीय नवरात्र के धार्मिक अनुष्ठान,भजन-कीर्तन और रंगारंग नागपुरी गीत-नृत्य के साथ डाड़हा और नगर में मेला भी आयोजित किया गया। बीडीओ रमेश कुमार यादव,सीओ अशोक बड़ाईक, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी कुमारी, मुखिया अबीना देवी, दामोदर सिंह और अशोक भगत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौके पर उपस्थित रहे। नागपुरी गीत-नृत्य में दर्शक-श्रोता आनंदित और प्रफुल्लित नजर आए। रावण दहन कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर दिनेश उरांव, पूर्व राज्य सभा सांसद समीर उरा...