गुमला, सितम्बर 3 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर पंचायत में अवैध वसूली का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत की मुखिया फ्लोरेंस देवी और रोजगार सेवक द्वारा सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली की गई है। मंगलवार को ग्रामीणों ने गुमला उपायुक्त को आवेदन सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आवास प्लस सर्वे सूची में नाम दर्ज कराने, पेंशन बनवाने और पीपीओ देते समय वृद्धजनों से मनमर्जी राशि वसूली गई। साथ ही 14वीं व 15वीं वित्त योजना की राशि का भी बंदरबांट करने का आरोप मुखिया पर लगाया गया है। आवेदन में कहा गया है कि इस संबंध में पूर्व में भी 26 जून, आठ जुलाई और 29 अगस्त को डीसी कार्यालय में लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्राम...