गुमला, जून 29 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई बस्ती निवासी शमशाद अंसारी की पत्नी 22वर्षीय रिजवाना खातून की संदेहास्पद मौत के बाद विवाहिता के मायके वालों ने पति सहित ससुराल पक्ष के पांच लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का आरोप लगाते सिसई पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रांची नगड़ी की रहने वाली और सिसई बस्ती निवासी शमशाद अंसारी से प्रेम प्रसंग में बतौर तीसरी पत्नी के रूप में निकाह करने वाली रिजवाना खातून की शनिवार की रात आकस्मिक मौत हो गयी। बहन की मौत की खबर पाकर रविवार को सिसई पहुंचे रिजवान अंसारी ने बहनोद शमशाद अंसारी,सौतन अफसाना परवीन,सास सैरा बानो,ससुर रहीम अंसारी व देवर अफसर अंसारी के खिलाफ सिसई थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराने दहेज को लेकर बहन की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस को दिये आवेदन में विवाहिता के भाई रिजवान ने बताया कि छह ...