गुमला, अगस्त 20 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड में यूरिया संकट गहराता जा रहा है। मंगलवार को हिन्दुस्तान अखबार में किराने की दुकानों और पान गुमटी में यूरिया बिकने की खबर छपने के बाद मामला गंभीर हो गया। रिपोर्ट सामने आने के बाद प्रखंड के किसान,समाजसेवी और जनप्रतिनिधि एकजुट होकर प्रशासन के दरवाजे पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। किसानों ने बीडीओ रमेश कुमार यादव और सीओ अशोक कुमार बड़ाइक को संयुक्त आवेदन सौंपते हुए कहा कि क्षेत्र में यूरिया की उपलब्धता नहीं है और जहां मिल रहा है, वहां उंच्चे दाम वसूले जा रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर किसानों को उचित मूल्य पर यूरिया उपलब्ध नहीं कराया गया, तो प्रखंड के सैकड़ों-हजारों किसान प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे।आवेदन में कहा गया है कि प्रखंड के...