गुमला, नवम्बर 20 -- सिसई । सिसई थाना क्षेत्र के कोड़ेदाग गांव में बुधवार की रात अभिषेक कुमार (26) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही सिसई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अभिषेक मूल रूप से यूपी के फिरोजाबाद जिले के नगवा धनश्याम गांव का निवासी था। वह पिछले छह वर्षों से कोड़ेदाग में रेणु कुमारी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था और उनका दो वर्षीय एक बेटा है। परिजनों के अनुसार बुधवार शाम अभिषेक घर आया और खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सुबह काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसे तोड़ा। अंदर अभिषेक दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटका मिला। पुलिस मा...