गुमला, जुलाई 8 -- सिसई, प्रतिनिधि । मुहर्रम के अवसर पर सिसई प्रखंड का माहौल नारे तकबीर अल्लाहु अकबर,या अली या हुसैन जैसे नारों से गुंजायमान हो उठा। सिसई बस्ती, रहमतनगर, करकरी व बघनी गांव से आए ताजियाओं का मिलान कंस नंदी मैदान में हुआ। जहां परंपरागत तरीके से मोहर्रम मेला का आयोजन किया गया। मौके पर विभिन्न अखाड़ों के युवाओं ने अस्त्र-शस्त्र के हैरतअंगेज करतब प्रस्तुत किए। मेले में खेल-तमाशा, झूले, खिलौनों की दुकानों ने बच्चों और बुजुर्गों को खूब लुभाया। ताजिया मिलान के बाद मोहर्रम जुलूस छारदा रोड, सिसई बस्ती, बाजार डांड, सरना समिति, थाना परिसर होते हुए मुख्य बस स्टैंड पहुंचा। पूरे मार्ग में खेल-तमाशा और नाच-गाने के साथ लोग झूमते नज़र आए। जुलूस के दौरान सिसई थाना परिसर में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों रोहित शर्मा, मुकेश श्रीवास्तव...