गुमला, अगस्त 8 -- सिसई, प्रतिनिधि। जिले के सिसई थाना क्षेत्र के एक गांव मंदबुद्धि नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म होने का मामला प्रकाश में आया है। पीडिता की मां ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्राथमिक मुताबिक बुधवार को लगभग 11 बजे पीडिता खाना पीना लेकर मडुआ रोपने के लिए खेत की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव के ही 28 वर्षीय विजय उरांव ने उसे अकेला देख कर उसके मुंह बन्द कर घसीटते हुए अपने घर में ले गया। जहां उसने दो घंटों तक मंदबुद्धि किशोरी को बंधक बनाये रखा और उसके साथ दुष्कर्म की। साथ ही आरोपी विजय उरांव ने पीडिता को धमकी दे कर बोला कि यह सब घर में किसी को नहीं बताना, अन्यथा तेरे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। इसके बाद पीडिता खेत की ओर चली गई और पूरे दिन अपनी बड़ी बहन के साथ रही। शाम को जब वह घर लौटी ,तो घर में उदास बैठी हुई थी।...