गुमला, मई 16 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई थाना क्षेत्र के लकेया गांव निवासी चामू उरांव ने अपनी भूमिहरी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे और जातिसूचक गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए बुधवार को गुमला एसपी को आवेदन सौंपा। उसने जमीन से अवैध कब्जा हटाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अपने आवेदन में चामू उरांव ने बताया कि नेशनल हाईवे किनारे कुम्हार मोड़ स्थित उसकी 1.59 एकड़ भूमिहरी जमीन पर सिसई निवासी इस्लाम अंसारी उर्फ टिंकू द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। आरोप है कि टिंकू अंसारी ने जमीन पर पिलर और बाउंड्री बना दी है। जब चामू उरांव ने विरोध किया तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां देते हुए उन्हें जमीन से जबरन हटाया और जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी पीड़ित ने समाज के अगुआ लोगों को दी। जिसके बाद बैठक कर यह तय किया गया कि प्र...