गुमला, अप्रैल 15 -- सिसई प्रतिनिधि भदौली महादेव मंडा पूजा समिति सिसई के तत्वावधान में पांच दिनी श्री श्री 1008 हरिहर महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भदौली महादेव मंडाटांड़ में विधिवत रूप से किया गया।पहले दिन यजमान शुद्धि,पंचांग पूजन, कलश यात्रा और मंडप प्रवेश की धार्मिक प्रक्रियाएं हुईं। अहले सुबह कलश यात्रा महायज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर बसिया रोड स्थित पारस नदी तक पहुंची। वहां 1151 महिलाओं और कन्याओं ने विधिवत पूजन कर कलश में जल भरकर पदयात्रा के माध्यम से यज्ञ मंडप तक पहुंचकर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित किया।कलश यात्रा में समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण व हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा के बाद श्रद्धालुओं के बीच गुड़-चना,शरबत और महाप्रसाद का वितरण किया गया।समिति अध्यक्ष राजेश उरांव, सचिव रामानंद सिंह, महासचिव शुभम किशोर सिंह व कोषाध...