गुमला, जनवरी 28 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की 15 पुड़िया, एक पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।गिरफ्तार युवकों की पहचान पोटरो गांव निवासी रौशन उरांव (19वर्ष) और गुड़गांव निवासी गोपाल उरांव (26वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों सिसई क्षेत्र में ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में थे। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिसई बाईपास स्थित पोटरो गांव के यात्री शेड में दो युवक नशे की सामग्री बेचने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना पर मजिस्ट्रेट सह सीओ अशोक बड़ाइक के नेतृत्व में छापेमारी की गई। मौके से दोनों को पकड़ कर तलाशी ली गई, जिसमें सिल्वर पेपर में ...