गुमला, मई 16 -- सिसई। विद्युत विभाग ने सिसई थाना क्षेत्र में औचक छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए पांच लोगों को रंगेहाथ पकड़ा और सभी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।सहायक अभियंता हरि उरांव ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गठित टीम ने डाड़हा, मेन रोड और भदौली क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान अवैध हुकिंग के माध्यम से कुल 91,748 रुपए की राजस्व चोरी पकड़ी गई। डाड़हा की पिंकी देवी 13107, जगदीश साहु 10922, अजय साहू 10,922,भदौली के अरकितानंद देवघरिया 34952 और रंजनी देवीRs.21845 पर बिजली चोरी का आरोप है। रंजनी देवी पर पहले से Rs.37267 बकाया भी है।सभी उपभोक्ता वैध कनेक्शन का कागजात नहीं दिखा सके। छापेमारी दल में प्रदीप विश्वकर्मा, दिवाकर मिश्रा, अभय तिवारी, अमरजीत महतो, सफीक अंसारी और खुर्शीद अंसारी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.