गुमला, जनवरी 28 -- सिसई। अवैध बालू उत्खनन करने व परिवहन के खिलाफ करवाई करते हुए माईनिंग इंस्पेक्टर निरज कुमार ने सोमवार को सिसई थाना एक हाईवा( जेएच 01 एफसी 0036) के मलिक व खलासी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सिसई पुलिस के सहयोग से अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ छापामारी की गई। इस दौरान थाना क्षेत्र के बुड़का गांव के समीप एक हाइवा में बालू लोडिंग किया जा रहा था। जिसकी जांच की गई जांच में हाइवा चालक द्वारा बालू संबंधित कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं की गई। जिसके बाद चालक सहित हाईवा को जप्त करते हुए थाना लाया गया और खनन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में हाईवा चालक घाघरा पुटो निवासी असलम पावरिया को गिरफ्तार कर न्यायालय हिरासत में गुमला जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...