गुमला, अगस्त 9 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के डाड़हा-डोम्बा रोड स्थित पारस नदी श्मशान घाट के पास फाइनेंस कंपनी के रिकवरी ऑफिसर से 66,583 रुपये नकद, मोटरसाइकिल,कंपनी का टैबलेट और दस्तावेज लूट लिए गए। घटना के संबंध में गिरिडीह चिरोडीह निवासी 25 वर्षीय राजकुमार दास ने शुक्रवार को सिसई थाना में अज्ञात तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।राजकुमार दास ने बताया कि वह गुमला में रहकर आर बी टू फाइनेंस कंपनी में लोन रिकवरी का काम करते हैं। 6 अगस्त को उन्होंने भरनो प्रखंड के डुड़िया गांव के महिला मंडल से 18,990 रुपये, दतिया गांव से 20,033 रुपये, अम्बवा गांव से 6,690 रुपये और डोम्बा गांव से 20,870 रुपये वसूल किए। कुल 66,583 रुपये लेकर वह डोम्बा से गुमला ऑफिस लौट रहे थे।इसी दौरान पारस नदी श्मशान घाट के पास एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोग...