गुमला, दिसम्बर 20 -- सिसई, प्रतिनिधि । जिले के सिसई प्रखंड में प्रज्ञा केंद्र की आड़ में फर्जी आधार कार्ड और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह अवैध धंधा करीब तीन वर्षों से चल रहा था। जिसका खुलासा शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ रमेश कुमार यादव द्वारा की गई छापेमारी में हुआ। बीडीओ ने बसिया रोड स्थित इंडिया डिजिटल सर्विसेज प्रज्ञा केंद्र पर अचानक छापा मारकर दर्जनों संदिग्ध आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और आधार आवेदन पत्र जब्त किए। छापेमारी के दौरान संचालक नफीस अकबर से पूछताछ की गई,लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर केंद्र में लगे सभी कंप्यूटर सिस्टम जब्त कर थाना को सौंप दिए गए। प्रारंभिक जांच में जब्त किए गए कई आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र आंध्र प्रदेश सहित अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं। इस कार...