गुमला, सितम्बर 13 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित कर प्रखंड स्तरीय ग्राम प्रधान संघ का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से डहुडीह के ग्राम प्रधान विरसा उरांव को अध्यक्ष, बालेश्वर उरांव को उपाध्यक्ष, सिसकारी के माडवारी उरांव को सचिव, मुर्गू के शंकर पाहान को सह सचिव तथा कुदरा के जयराम उरांव को कोषाध्यक्ष चुना गया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरसा उरांव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है और ग्राम सभा का महत्व विकास के लिए सबसे बड़ा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों को अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उनके हितों की रक्षा को प्राथमिकता बताया। मौके पर सीओ अशोक बड़ाईक ने ग्राम प्रधानों का मासिक बकाया राशि दिलाने,सूची उपलब्ध कराने और भविष्य में बैठकों के लिए प्रखंड सभागार...