चतरा, अगस्त 18 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र भव्य तरीके से मनाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक हुई। रविवार को कबरा पंचायत के सिसई स्थित देवी मंडप हुई बैठक की अध्यक्षता छेदी पांडेय ने किया। सर्वसम्मति से पिछले साल गठित पूजा समिति को भंग कर पुनर्गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुमन भारतीय, सचिव रंजीत रजक, कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय व प्रदीप रजक, उपाध्यक्ष सर्वेश पांडेय व संतोष रजक तथा संयोजक विकास पांडेय मनोनीत किये गये। वहीं बताया गया कि अग्रिम बैठक में समिति का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर ईश्वर दयाल पांडेय, उदय पांडेय, शैलेश कुमार, शिवनाथ रजक, बालेश्वर रजक, परमेश्वर रजक, संजय पांडेय, नरेश महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...