गुमला, नवम्बर 23 -- सिसई, प्रतिनिधि। पिछड़ा वर्ग संघर्ष समिति सिसई की बैठक रविवार को माघी बगीचा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कलेश्वर साहु ने की। बैठक में समिति के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष निलाम्बर साहु ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आजादी के बाद से ही उपेक्षित रहा है। झारखंड आंदोलन में बढ़-चढ़कर योगदान देने के बावजूद राज्य गठन के बाद भी पिछड़ी जातियों के साथ अन्याय जारी है। उन्होंने कहा कि नवंबर 2000 के बाद गुमला सहित सात जिलों में पिछड़ी जाति का आरक्षण शून्य कर दिया गया, जो बेहद गंभीर सवाल है। उन्होंने मांग की कि पूरे झारखंड में पिछड़ी जातियों को उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाए। इसके लिए गांव और पंचायत स्तर पर लोगों को जागरूक कर संघर्ष को मजबूत करने की अपील की।प्रखंड अध्यक्ष कलेश्वर साहु ने कहा कि जिले में आरक्षण शू...