गुमला, जुलाई 30 -- सिसई प्रतिनिधि । देव मेडिकल हॉल, सिसई की ओर से गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। रांची के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ शेखर और उनकी टीम द्वारा जांच की गई। शिविर में 200 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें मोतियाबिंद और नथुना रोगी प्रमुख रहे। जांच दिन के 11 बजे से शाम पांच बजे तक चली। सभी मरीजों को नयन सुख अस्पताल, कठरमोड़ पुनदाग रांची का कार्ड प्रदान किया गया। जहां उन्हें डॉक्टर की फीस पर 25प्रतिशत और ऑपरेशन पर 10प्रतिशत की छूट दी जाएगी।देव मेडिकल की संचालक किरण देवी ने बताया कि भविष्य में अन्य रोगों के लिए भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर को सफल बनाने में डॉ.आदित्य विक्रम देव, किरण देवी, नीरज कुमार, प्रियंका कुमारी, सुरेश साहु समेत कई लोगों ने अह...