गुमला, जून 7 -- सिसई। सिसई थाना क्षेत्र के लकेया रहमत नगर निवासी अब्दुल हसन ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी सुहाना खातून के लापता होने को लेकर सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में अब्दुल हसन ने बताया कि पिछले रविवार को पत्नी और बेटी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद से उसकी बड़ी बेटी घर से लापता है। उन्होंने बताया कि अपने स्तर से रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन बेटी का कोई सुराग नहीं मिला।अंततः उन्होंने गुरुवार को सिसई थाना में आवेदन देकर बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...