गुमला, दिसम्बर 4 -- सिसई, प्रतिनिधि । सिसई के पूसो थाना क्षेत्र के सुरसा गांव में 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा के बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी आठ नवंबर की रात करीब 8.30 बजे से लापता है। अगले दिन उन्होंने पूसो थाने में लिखित आवेदन देकर बेटी की खोजबीन और सकुशल वापसी की गुहार लगाई थी, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का अनुभव नहीं हुआ। परिवार ने गांव के 21 वर्षीय अखिलेश गोप को आरोपी बताया है। पिता के अनुसार उनकी बेटी प्रोजेक्ट हाईस्कूल सुरसा में दसवीं की छात्रा है और मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के तहत ऑनलाइन कक्षाएं लेती थी। आठ नवंबर की रात आरोपी बाइक से उनके घर पहुंचा और बहला-फुसलाकर बेटी को अपने साथ ले गया।पूसो थाना प्रभारी जहांगीर खान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ...