गुमला, अगस्त 20 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर पीड़िता की मां ने सिसई थाना में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में सिसई निवासी तौहिद अंसारी व हसन अंसारी को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए कांड में संलिप्त एक आरोपी तौहिद अंसारी (19) को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को जेल भेज दी। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पीडिता सिसई के निजी स्कूल में कक्षा नवम में पढ़ाई करती है। स्कूल आने जाने के दौरान तौहिद अंसारी पिछले नौ दस महीना से रास्ते में रोक कर छेड़छाड़ किया करता था। इसी दौरान 18 अगस्त को पीडिता स्कूल जाने के लिए सुबह 7.30 बजे घर से निकली, लेकिन वह स्कूल नहीं...