गुमला, सितम्बर 13 -- सिसई प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार शाम को नशा मुक्त अभियान के तहत जागरूकता मार्च निकाला गया। सिसई थाना परिसर से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड होते हुए प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर तक यात्रा आयोजित की गई। इसमें पदाधिकारी और समाज के लोग हाथों में तख्ती पकड़कर पैदल चल रहे थे और गांजा और ब्राउन शुगर बंद करो, नशापान बेचना बंद करो जैसे नारेबाजी कर लोगों को जागरूक कर रहे थे। मौके पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि बुद्धिजीवी लोगों द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से यह संदेश जाता है कि लोग नशे से तौबा करना चाहते हैं। बीडीओ रमेश यादव ने कहा कि नशा पान के कारण स्कूल के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं,जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन के साथ-साथ समाज के लोगों को भी आगे आकर इस दिशा में सहयोग करना आवश्यक है। इस जागरूक...