गुमला, सितम्बर 7 -- सिसई प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के मालिक से शुक्रवार दोपहर अपराधियों ने 70 हजार रुपये के ज्वेलर्स और 1400 रुपये नगद से भरा बैग उड़ा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार ज्वेलर्स दुकान मालिक श्रीनाथ सोनी रोज की तरह नगद और जेवर से भरा बैग लेकर दुकान पहुंचे थे। उन्होंने बैग को बगल के दुकान की कुर्सी पर रखकर शटर खोलना शुरू किया। तभी पहले से रेकी कर रहे उचक्कों ने मौका पाकर बैग उठा लिया और भाग निकले। इस दौरान उनके सहयोगी तीन बाईक पर मौजूद थे। एक अपराधी स्पोर्ट्स दुकान में सामान खरीदने के बहाने गया। जिससे दुकानदार व्यस्त हो गया और इसी बीच बैग गायब कर दिया गया। ग्रामीणों और पुलिस ने शोर मचाते हुए पीछा...