गुमला, नवम्बर 23 -- सिसई, प्रतिनिधि। आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जा कर बालू डंपिंग यार्ड बनाने,जाति सूचक शब्दों से गाली-गलौज करने और हथियार दिखाकर धमकाने के आरोप में सिसई थाना क्षेत्र के खेदुवा टोली निवासी जितवा उरांव ने तीन बालू माफियाओं पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में सिसई बस्ती निवासी असफाक अंसारी,उसका बेटा एखलाख अंसारी और भाई सब्बू अंसारी को आरोपी बनाया गया है। जितवा उरांव के अनुसार 21 नवंबर को वे अपने कुछ साथियों के साथ आरोपियों द्वारा उनके खेत पर बालू डंपिंग करने से रोकने गए थे। इसी दौरान तीनों ने जाति सूचक शब्दों में गाली देते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी और खेत में दौड़ा-दौड़ा कर मारा। किसी तरह वे सभी भागकर समीप के पुना टोली गांव पहुंचे और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पह...