गुमला, जून 28 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी स्थित अम्बा घाघ, दक्षिण कोयल नदी में शुक्रवार को नहाने के दौरान 13 वर्षीय किशोरी रितू उरांव की डूबने से मौत हो गई। रितू नागफेनी गांव निवासी अजित उरांव की पुत्री थी। जानकारी के अनुसार रितू उरांव गांव की दो-तीन सहेलियों के साथ अम्बा घाघ में नहाने गई थी। सभी सहेलियां नदी में बने छलटा (पत्थर चबूतरा) पर बैठकर नहा रही थीं। इसी दौरान रितू का पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बहते हुए गहरे पानी में चली गई। नदी की तेज धारा और घुमावदार जलधारा में फंसने तथा झाड़ियों में उलझ जाने के कारण वह बाहर नहीं निकल सकी। मौजूद सहेलियों ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। घटना की खबर मिलते ही सिसई पुलिस, मेला में तैनात दंडाधिकारी और अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से दो घंटे की मशक्क...