गुमला, जुलाई 5 -- सिसई। सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा-मुर्गू रोड स्थित नव प्राथमिक विद्यालय कुचई टोली के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना में कोड़ेकेरा जोगो टोली निवासी 40 वर्षीय चंद उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई और घायल को सिसई रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार चंद उरांव अपने साथी गंदूर उरांव के साथ ट्रैक्टर का रोडाबेटर बनवाने सिसई आया था। कार्य के बाद वे नकटी कामता गांव स्थित बहन के ससुराल गए। वहां भोजन करने के बाद लौटते समय कुचई टोली स्कूल के समीप उनकी बाइक को एक अज्ञात टेम्पो ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े और टेम्पो चंद उरांव के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...