गुमला, मई 26 -- सिसई । सिसई थाना क्षेत्र के छारदा रोड न्यू बस्ती से एक बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित मो.अतिकुर रहमान अंसारी ने सिसई थाना में सन्हा दर्ज कराया है। उसने बताया कि शनिवार रात न्यू बस्ती में आयोजित जलसा कार्यक्रम में वे शामिल होने गए थे। अपनी होंडा साइन-एसपी बाइक जेएच 01 डीक्यू6472 मस्जिद के पास खड़ी की थी। रात करीब 9.30 बजे बाइक खड़ी कर कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन जब आधे घंटे बाद लौटे तो बाइक गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को उन्होंने थाना पहुंचकर बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...