गुमला, जून 22 -- सिसई, प्रतिनिधि। जमीन विवाद में जानलेवा हमला व घर में तोड़ फोड़ का मामला अब सिसई थाने में पहुंच गया है। सिसई के छारदा निवासी मनमोहन लोहरा ने रविवार को सिसई थाने में आवेदन देकर दिन दहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई व उनके परिवार के सुरक्षा की गुहार लगायी है। मनमोहन लोहरा ने गांव के सिंकदर उरांव,अनिल उरांव,वीणा देवी,अनु कुमारी,सुखराम उरांव,होंडा उरांव,मुनी देवी व वीरजी उरांव सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। मनमोहन लोहरा केनरा बैंक गुमला में पदास्थापित है,जबकि उनकी पत्नी बाल विकास परियोजना भरनो में कार्यकर्ता है। मनमोहन का कहना है कि उसने रजिस्ट्री के जरिये जमीन खरीदी है। जमीन को लेकर सिंकदर उरांव व अनिल उरांव से विवाद चल रहा है। सिविल कोर्ट व एसडीओ कोर्ट से उनके पक्ष में फैसला आने के ...