गुमला, सितम्बर 29 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड के बरगांव उत्तरी पंचायत के बिरहोर टोली गांव में अवैध जमीन खरीद-बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को बैठक आयोजित कर विवादित पंचायत प्रतिनिधि और उनके सहयोगियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया। घटनाा 5.95 एकड़ जमीन के मालिक गंदुर अधिकारी की संपत्ति से जुड़ी है। जिसमें कुल 80 डिसमिल जमीन को स्थानीय मुखिया सुनिता कुमारी और उसके सहयोगी राजू उर्फ टुनू साहु व रमेश उरांव ने गनू अधिकारी और सुरज उरांव के माध्यम से बिपुल साहु के नाम पर रजिस्ट्री कराया है। बैठक में ग्रामीणों ने संलिप्त जनप्रतिनिधियों द्वारा किये गये गलत कार्य की जानकारी साझा की और भारी आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच अक्टूबर तक विपुल साहू को पूरी राशि लौटाई जाएगी और गंदुर अधिकारी की बेटी रामी द...