गुमला, जून 6 -- सिसई, प्रतिनिधि । प्रखंड सह अंचल कार्यालय में गुरुवार को जन शिकायत निष्पादन दिवस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीडीओ रमेश कुमार यादव और सीओ नितेश रौशन खलखो की मौजूदगी में आम व जरूरतमंद लोगों से प्राप्त शिकायतों और आवेदनों का त्वरित निपटारा किया गया। प्रखंड कार्यालय से संबंधित कुल 17 मामलों में से 16 का समाधान किया गया। एक मामले फोरलेन सड़क निर्माण के तहत नागफेनी से मुरगू मोड़ तक सर्विस रोड,यू-टर्न, मंदिर स्थानांतरण व सरना घेराबंदी को उपायुक्त कार्यालय गुमला को अग्रसारित किया गया। अंचल कार्यालय से प्राप्त 55 आवेदनों में से 54 का निपटारा किया गया, जबकि आश्रित प्रमाण पत्र से संबंधित एक आवेदन को हल्का उप निरीक्षक को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया। शिविर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे, जिनम...