गुमला, अगस्त 14 -- सिसई, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले बुधवार को किसानों ने किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी की। रैली थाना चौक स्थित केंद्रीय सरना स्थल से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड, प्रखंड मुख्यालय होते हुए जीता पतरा से वापस प्रखंड मुख्यालय के समीप सभा में परिवर्तित हुई।सभा को संबोधित करते हुए राज्य कॉन्सिल सदस्य मधु कच्छप ने कहा कि सिसई प्रखंड में उर्वरकों की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। 266 रुपये में मिलने वाला यूरिया 600 से 650 रुपये प्रति बोरी और डीएपी निर्धारित दर से दो से तीन गुना दाम पर बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन की चुप्पी का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है।किसान सभा ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने में नाकाम रही है, उल्टा लागत...