गुमला, जून 6 -- सिसई प्रतिनिधि गर्मी की छुट्टियों के बाद गुरुवार को स्कूल खुलते ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिसई में स्थित कल्पवृक्ष पर खिले दुर्लभ फूल को देख शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दुर्लभ कल्पवृक्ष को वर्ष 2004 में स्कूल के शिक्षक विपीन बिहारी झा और विश्वजीत अधिकारी ने नामकुम रांची के पलांडू पौधशाला से लाकर लगाया था। करीब 21 वर्षों की देखरेख और सेवा के बाद यह पौधा अब 25 फीट ऊंचा वृक्ष बन चुका है। शिक्षक झा ने बताया कि कभी इस वृक्ष को लेकर अनहोनी की आशंका जताई गई थी, लेकिन आज यह स्कूल और प्रखंड के लिए प्रेरणा बन गया है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीडीओ रमेश कुमार यादव ने भी स्कूल परिसर पहुंच कर पुष्पित कल्पवृक्ष का दर्शन किया और वृक्षारोपण में भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...