गुमला, सितम्बर 2 -- सिसई प्रतिनिधि। सिसई बाजार टांड़ स्थित केंद्रीय सरना मिलन स्थल पर मंगलवार को करम पर्व पूर्व संध्या कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में डेढ़ दर्जन सांस्कृतिक दलों ने पारंपरिक नृत्य-गीत प्रस्तुत किए और उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िप अध्यक्ष किरण बाड़ा, धर्मगुरु सुरेंद्र उरांव, केंद्रीय सरना समिति अध्यक्ष जलेश्वर उरांव, सचिव रोपना उरांव, कोषाध्यक्ष गंदुर उरांव, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश उरांव, मुखिया शकुंतला देवी और सुनिता कुमारी ने भगवान से प्रार्थना कर व फीता काटकर किया।सांस्कृतिक टीमों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। वहीं ज़िप अध्यक्ष किरण बाड़ा भी मांदर की थाप पर थिरक उठीं। उन्होंने कहा कि करम पर्व पूर्व संध्या का आयोजन तीन दशक से हो रहा है और यह संस्कृति हमें प्रकृति से जो...