गुमला, जुलाई 14 -- सिसई। पर्यावरण संरक्षण को लेकर बीएन जालान कॉलेज सिसई के एनसीसी कैडेटों ने जागरूकता रैली निकाली। कॉलेज परिसर से आंरभ जागरूकता रैली कॉलेज मोड़, बरटोली होते कॉलेज परिसर पहुंची। हाथों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर तख्ती थामों कैडेटों ने लोगों को कागज बैग के उपयोग व स्वच्छता के प्रति सजग-जागरूक किया। एनसीसी के सीटीओ डा.श्रवण तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक के उपयोग का जीवन में बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है। जमीन की उर्वरा क्षीण हो रही है। मवेशियों का असमय जान जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...