गुमला, दिसम्बर 20 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिले के सिसई थाना क्षेत्र एनएच-43 पर टोल गेट के समीप शुक्रवार रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर से गिरने से सिसई बस्ती निवासी 42 वर्षीय बुधेश्वर उरांव उर्फ बुधवा उरांव की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार बुधेश्वर उरांव अपने ट्रैक्टर पर बिजली विभाग से संबंधित विद्युत सामग्री लोड कर गुमला से सिसई की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वह स्वंय ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। गिरने के बाद ट्रैक्टर के पीछे का पहिया उसके सिर के उपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सिसई ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शनिवार...