गुमला, सितम्बर 17 -- सिसई, प्रतिनिधि । कांग्रेसी नेता गंगा उरांव के नेतृत्व में मंगलवार को लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात कर सिसई प्रखंड के नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय सह छात्रावास भवन निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग की गई।नेताओं ने आवेदन देकर बताया कि 2016 में अनाथ बच्चों की पढ़ाई और मानव तस्करी रोकने के उद्देश्य से शुरू हुए इस विद्यालय के लिए 2018 में भवन निर्माण का फंड जारी हुआ था, लेकिन आज तक भवन तैयार नहीं हुआ है। बच्चे अब भी ब्लॉक स्कूल के पांच कमरों में बदहाल स्थिति में रह रहे हैं।उन्होंने सांसद से विद्यालय भवन निर्माण की जांच कराने और बच्चों को बेहतर शिक्षा व सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...