गुमला, अगस्त 27 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना परिसर में मंगलवार को आयोजित तयशुदा थाना दिवस के अवसर पर आपसी सुलह-समझौते के बीच सात मामलों का निपटारा किया गया। सीओ अशोक बड़ाईक व थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने थाना दिवस के मौके पर उनके समक्ष आये जमीन संबंधि छह सहित आपसी झगड़े के एक मामले का निराकरण किया गया। सिसई बस्ती के जऊवार अंसारी बनाम अब्दुल सफार अंसारी के जमीन संबंधी बंटवारा को लेकर मामला चल रहा था, सहमति पर बंटवारा नामा को दोनों पक्षों स्वीकारा। वहीं नागफेनी के मनीष साहु के मामले में गलत तरीके से रजिस्टी कराकर जमीन दावा के मामले में सिविल कोर्ट के याचिका दायर करने को कहा गया। जबकि अमरेश कुमार व नारायण साहु के बीच सीमांकन के मामले का निपटारा थान दिवस में किया गया। शरीफ अंसारी व जलालुद्दीन अंसारी के मामले में भी आपसी सुलह बनी। इसी कड़...