गुमला, जून 4 -- सिसई प्रतिनिधि। बकरीद की नमाज सिसई क्षेत्र में आठ स्थानों पर अदा की जाएगी। जो सुबह 6.30 बजे से 8.30 बजे तक विभिन्न समय पर होगी। जामा मस्जिद में सुबह सात बजे और ईदगाह में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को बकरीद को लेकर मंगलवार को सिसई थाना परिसर में शांति समिति की बैठक दी गई। बैठक में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि सिसई में हमेशा भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की परंपरा रही है, इसे कायम रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। बीडीओ रमेश कुमार यादव ने कहा कि सिसई की गंगा-जमुनी तहजीब एक मिसाल है और इसी भावना से त्योहार मनाएं। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने भी अपने विचारों को रखा। मौके पर प्रखंड प्रमुख मीना देवी, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य विजय लक्ष्मी, सदर सलमान अली, निरंजन सिंह, ...