गुमला, जुलाई 23 -- सिसई। झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा सिसई द्वारा मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आंदोलनकारी सुनील कुमार भगत ने बताया कि आठ अगस्त 2025 को शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाएगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सिसई के पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित होगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। इस बार का शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम में राज्य के प्रख्यात गायक मधुमंशुरी सहित कई वरिष्ठ आंदोलनकारी भाग लेंगे। सुनील भगत ने क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मनोज वर्मा, जुबेर अंसारी, जोसेफ आभाष मिंज, महमूद आलम, सुधेश्वरी साहू और अमर कुमार साहू उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...