गुमला, मई 15 -- सिसई, प्रतिनिधि। जिले के सिसई थाना क्षेत्र के लंगटा पबेया गांव में चचेरे देवर अपनी विधवा भाभी 38 वर्षीय फुलमनी देवी की हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया। बुधवार को ग्रामीणों ने महिला का शव कुएं में उपलाता देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके में पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला। शव को बाहर निकालने के बाद उसकी पहचान फूलमनी देवी के रूप में हुई। फुलमनी के शरीर में कई जगहों पर चोट की निशान के साथ नाक से खून निकल रहा था। पुलिस शव को देख हत्या का आशंका जाहिर करते हुई पूरे छानबीन करना शुरू की। छानबीन के दौरान पुलिस ने चचेरा देवर गुरुदयाल उरांव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में गुरुदयाल उरांव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। गुरुदयाल ने फुलमनी का दूसरे के साथ अवैध संबंध ...