गुमला, नवम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन और उठाव बेरोकटोक जारी है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह इस कारोबार से जुड़े माफियाओं द्वारा विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। यह घटना थाना से महज दो किमी दूर सिसई खेदुवा टोली के पास हुई। जानकारी के अनुसार बालू माफियाओं ने एक आदिवासी की जमीन पर अवैध रूप से बालू डंपिंग यार्ड बना रखा था। इसका विरोध करने जब जमीन मालिक तिजवा उरांव और ग्रामीण पहुंचे,तो सिसई बस्ती निवासी असफाक अंसारी,उसके भाई सबू अंसारी और बेटे एक्लाख अंसारी ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए ग्रामीण किसी तरह वहां से भागे। इसके बाद आरोपियों ने गांव पहुंच कर पिस्टल लहराते हुए फायरिंग की और बालू डंपिंग क्षेत...