गुमला, जुलाई 27 -- सिसई, प्रतिनिधि । जिले के सिसई प्रखंड में शनिवार को विशेष अंचल दिवस का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आमजनों को प्रखंड स्तर पर ही त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम का संचालन अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक की उपस्थिति में हुआ। शिविर में एसडीओ सदर, बीडीओ, अंचल अधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।कुल 288 आवेदनों में से 203 मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया, जबकि 85 मामलों को जांच के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। भूमि सत्यापन,जाति, आवासीय, पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र, पंजी-दो सुधार, दाखिल-खारिज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे मामलों का मौके पर निपटारा किया गया। भूमि विवाद से जुड़े 32 मामलों की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।शिविर में 19 दाखिल-खारिज प्रमाण पत्र, 13 पारिवारिक सूची, छह भू-धारण प्रमाण पत...