गुमला, जुलाई 19 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई प्रखंड मुख्यालय के थाना रोड स्थित शिव मंदिर में गुरूवार शाम मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़ की घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया था। जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आया और तत्परता दिखाते हुए एक विक्षिप्त महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में महिला ने प्रतिमा तोड़ने की बात स्वीकार की है। वह सिसई थाना क्षेत्र की रहने वाली है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मामले की सूचना गुमला एसडीओ को दी गई है। एसडीओ के आदेश पर शनिवार को उक्त महिला को इलाज के लिए रांची भेजा जाएगा। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। लोगों ने सिसई के प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगा...