गोपालगंज, मई 8 -- भोरे। मंगलवार को युवक की चाकू मारकर की गई हत्या के बाद गुरुवार को दोपहर बाद सिसई बाजार की दुकानें खुल गईं, लेकिन तनाव के कारण बाजार में आम लोगों का आना जाना कम रहा। लोग बाजार जाने से कतराते रहे। बीएमपी, दंगा निरोधक दस्ता, महिला बटालियन और भारी संख्या में पुलिस बल सिसई बाजार और आसपास के इलाकों में तैनात किए गए हैं।कुल 11 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस तैनात है। ताकि स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में रखा जा सके। एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता, एसडीओ अभिषेक चंदन और अन्य अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...