गुमला, जनवरी 15 -- सिसई । सिसई बाईपास में पंडरिया गांव के समीप वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बुधवार देर रात की है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। गुरूवार सुबह सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर रेफरल अस्पताल सिसई भेज दिया। जहां शव को सुरक्षित रखा गया है। पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी हुई है और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी जानकारी भेजी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...