गुमला, फरवरी 19 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना क्षेत्र के कुलनकेरी बगीचा टोली गांव के तीन महिला किसानों के चोरी हुए सभी 14 भैंसों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंगलवार को थानेदार संतोष कुमार सिंह ने पंचायत मुखिया सुनीता देवी की उपस्थिति में तीनों महिला किसानों को उनका भैंस सौंपा। मवेशी वापस मिलने से महिला किसान और ग्रामीण खुश नजर आये। इस बाबत थानेदार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर सियांग गांव के एक खेत से लावारिस हालत में चर रहे सभी मवेशी को बरामद किया गया। उन्होंने ग्रामीणों संग बैठक कर कहा कि किसानों की दिन-रात मेहनत से उनके खेत और मवेशी होते हैं,लेकिन एक दिन की लापरवाही से सब कुछ खो सकता है। पशुओं को खुला छोड़ने से वे किसी का फसल खा सकते हैं या फिर कोई उन्हें हांक कर ले जा सकता है, जिससे किसान को बड़ा नुकसान हो सकता है। इसीलि...